Posts

Showing posts from January, 2022

Ayurvedic Doctor for Kidney Treatment in India

एक समय था जब मैंने दुनिया को अलविदा कहने का विचार कर लिया था| क्योंकि मेरे ठीक होने की उम्मीद ना के बराबर थी लेकिन आयुर्वेदिक किडनी ट्रीटमेंट लेने से मानों किसी ने जिंदा लाश में जान डाल दी हो| मेरा नाम अशफाक़ है| मैं सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश का रहने वाला हूँ| मैं कंप्यूटर हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयर का काम करता हूँ| मेरा काम ही कुछ ऐसा है कि कब पूरा दिन निकल जाता हैं कुछ पता ही नहीं चलता| सारा दिन बस दुकान पर ही बैठा रहता हूँ| मेरे घर से मेरी दुकान भी ज्यादा दूर नहीं है इसलिए ज्यादा चलना-फिरना भी नहीं हो पता है| एक दिन मैं दुकान पर बैठा था कि मेरे पेट में दर्द होने लगा और मेरा पूरा शरीर पसीने से भीग गया| कुछ देर के बाद मैं पेशाब करने गया तो देखा पेशाब का रंग हल्का लाल सा था मुझें लगा शायद गर्मी के कारण ऐसा हो रहा हो| फिर जब मैं घर पहुंचा मैंने अपने छोटे भाई को बताया उसने कहा, ‘अगर ज्यादा तबीयत खराब हैं तो डॉ. को क्यों नहीं दिखा लेते’………. High Creatinine Treatment in Ayurvedic Medicine मैंने सोचा, अब इतनी छोटी-सी बात के लिए डॉ. से क्या पूछना......कुछ दिनों तक तो मेरी तबीयत ठीक रही| ल